LPG Price: अब मात्र 600 रुपयों में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर 75 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

LPG Price :- केंद्र सरकार ने लोगों की सहायता के लिए 2016 में एक योजना को शुरू किया था, जिसका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना था। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने लाखों लोगों को मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया था। 2016 से लेकर अब तक करीब 10 करोड़ उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। हाल ही में खबर आई है कि इस योजना के तहत सरकार अब 75 लाख नए कनेक्शन की मंजूरी दे रही है। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं या फिर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

गैस सिलेंडर कनेक्शन के लिए सरकार ने चलाई थी योजना

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को एक अहम जानकारी देते हुए बताया है कि भारत की सरकार गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर गैस उपलब्ध कराने के लिए अन्य देशों की तुलना में ज्यादा प्रयास कर रही है। अगर हम हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल या श्रीलंका की रसोई गैस की बात करें तो भारत की तुलना में यहां पर ज्यादा महंगी गैस दी जाती है। भारत में गरीब लोगों को कम दाम पर गैस उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन्हीं योजना में से एक योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है, जिसके तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्यक्ति खपत अप्रैल अक्टूबर तक 3.8 सिलेंडर तक सुधर गई है‌। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों ने आवेदन किया है।

गरीब लोगों को दी जाती है ₹300 की सब्सिडी

केंद्र सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जाती है, यानी कि गरीब परिवारों को 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर मात्र 603 रुपए में दिया जाता है। वही आम जनता को यह गैस 903 रुपए में खरीदना होता है। केंद्र सरकार द्वारा यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। हरदीप सिंह का कहना है कि पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर 1049.46, श्रीलंका में 1032.5 और नेपाल में 1198.56 में मिल रहा है।

करोड़ों लोग उठा रहे हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ

देश में दिन प्रतिदिन एलपीजी गैस की खपत बढ़ती जा रही है। 2014 के दौरान एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन अब 33 करोड़ हो चुके हैं। इनमें से 10 करोड़ उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेते हैं। केंद्र सरकार द्वारा यह योजना 2016 में शुरू की गई थी, ताकि गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर एलपीजी गैस का लाभ दिया जा सके। हाल ही में खबर आई है कि आने वाले साल में केंद्र सरकार द्वारा 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दी जाएगी। यानी 75 लाख नए कनेक्शन से लगभग 10.35 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको अप्लाई फॉर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना है उस कंपनी के नाम को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
  • अगर आप योग्य हुए तो इस योजना के तहत आपको कुछ दिन में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *