दोस्तों, आज के समय में हर किसी को पैसे कमाने है और वह सबकी जरुरत भी होती है। लेकिन सही तरीका या Knowledge ना होने के कारण वह इससे चूक जाते है। हम सब अक्सर YouTube पे Video देखते है और सोचते है की यह सब लोग आखिर YouTube में काम कैसे करते है, क्यों करते है और YouTube से पैसे कैसे कमाते है।
क्या आपको भी YouTube से पैसे कमाने है?
अगर आपका जवाब हां है तो आज हम Step by Step YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में देखेंगे। इसके लिए आपको किसी Special Skills की जरुरत नहीं होती है आप खुद YouTube channel open करके पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ थोड़ी मेहनत और सही तरीके की जरुरत है जो की में आज आपको बताने वाला हु।
YouTube में Affiliate Marketing कैसे करे ?
अगर आप किसी भी कंपनी की एफिलिएट करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले उनका affiliate प्रोग्राम रजिस्टर कर लेना है जो उनकी वेबसाइट पर ही मिल जाता है। जैसे की काफी-सारे लोग amazon की affiliate मार्केटिंग करते है और उनके प्रोडक्ट बेचते है।
निचे दिए गए steps के माध्यम से आप affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है –
Step 1- उस वेबसाइट पर जाये जिसका आप affiliate प्रोग्राम चलना चाहते है। और उसपर अपना अकाउंट बनाये।
Step 2- अब आपको उसके affiliate प्रोग्राम को ओपन कर लेना है।
Step 3- अब affiliate प्रोग्राम के अंदर आपको उन प्रोडक्ट के लिंक लेने है जिसकी आप मार्केटिंग करना चाहते हो। और उन links को YouTube वीडियो के description में डाल देना है।
अब जब भी लोग आपका वीडियो देखकर प्रभावित होंगे और उसे खरीदने के लिए आपके वीडियो के लिंक में क्लिक कर के वह प्रोडक्ट खरीदेंगे उसमे आपको काफी अच्छा कमिशन मिलेगा।
2. किसी दूसरे व्यक्ति को फीचर करे
यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदत से महीने के लाखो रुपये कमा सकते हो। अगर आप किसी से भी पूछो की YouTube से पैसे कैसे कमाए तो आपको यह तरीका कोई नहीं बताएगा क्योंकि यह उनका सेक्रेट होता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदत से महीने के लाखो रुपये कमा सकते हो।
यूट्यूब पर काफी सारे ऐसे YouTube चैनल मौजूद है जो कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों का इंटरव्यू लेते है। लेकिन वह प्रसिद्ध व्यक्ति ऐसे होते है जिन्हे ज्यादा लोग नहीं जानते ।
तो फिर वह लोग किसी दूसरे प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल पर आ कर फीचर होते है। इसके लिए भी YouTube चैनल वाले उनसे कुछ पैसे चार्ज करते है।

इसका अगर कोई अच्छा उदहारण देखे तो सतीश कुशवाह जी है जिनके यूट्यूब चैनल satish k video पर काफी सारे YouTuber, ब्लॉगर या फिर दूसरे व्यक्ति जिन्होंने Online तरीके से पैसा कमाया हो ,वह फीचर होने आते है।
Most Important 🔗 | |
Link Active | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |