What Is Personal Loan In Hindi | पर्सनल लोन कैसे ले
अगर अचानक आपको पैसो की जरूरत पड़ जाती है, और आपको तुरंत पैसो की व्यवस्था करना हो तो Personal Loan एक ऐसा विकल्प है, जो आपकी जरूरत को बहुत ही कम समय में पूरा कर सकता है!
Personal Loan को हिंदी में व्यक्तिगत ऋण कहा जाता है, जिसका मतलब होता है कि किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत साख पर उपलब्ध कराया जाने वाला ऋण!
पर्सनल लोन क्या है |
जैसा कि हम ऊपर बता चुके है कि Personal Loan को लेकर आप अपनी तत्काल जरूरतों को पूरा कर सकते है! इसमें आपको मकान बनवाना हो या उसकी मरम्मत करवानी हो, शादी आदि में पैसो की आवश्यकता हो, या किसी अन्य कर्ज का समाधान करना हो! किसी भी मद में आप इसको उपयोग में ले सकते है!
Personal Loan एक Unsecured Loan है, जो वित्तीय संस्थाओ द्वारा प्रदान किया जाता है! इसको प्रदान करने में कुछ बातो का ध्यान दिया जाता है जैसे ऋण प्राप्तकर्ता की Income Source क्या है, ऋण से सम्बंधित इसकी Past History क्या रही है? कितनी आय है और Profession क्या है इन सारी बातो को ध्यान में रखकर ही Personal Loan Approve किया जाता है!
Required Documents For Personal Loan Application | व्यक्तिगत ऋण के आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
पर्सनल लोन लेने के लिए कोई विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पडती है, लेकिन कुछ दस्तावेज आवश्यक होते है! जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है, Personal Loan के आवेदन के समय इनकी जरूरत पड़ती है! और Application Form के साथ इन डाक्यूमेंट्स को लगाने के बाद कुछ ही समय में आपका Loan मंजूर हो जाता है!
पहचान का प्रमाण पत्र (Identity proof): इसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो युक्त सरकारी विभाग द्वारा जारी आई डी प्रूफ आदि का इस्तेमाल कर सकते है!
पते का प्रमाण पत्र (Address Proof): एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, पानी, बिजली के बिल की कॉपी, नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र या अन्य सरकारी दस्तावेज जो पते को प्रमाणित करता हो!
आय का प्रमाण (Proof of Income): इनकम प्रूफ में आप Bank Account Statement Copy, ITR Copy, वेतन पर्ची आदि को दे सकते है!
डिग्री और लाइसेंस की प्रमाणित प्रति (Certified copy of your degrees and license): अगर आवेदक self-employ है तो उसके लीये अपनी डिग्री या लाइसेंस की प्रमाणित प्रति लगाना आवश्यक है!