SBI E-Mudra Loan 2023 Kaise Le

SBI E Mudra Loan – State Bank of India started with SBI eMudra under PM Mudra Yojana. The scheme was launched this year to facilitate finance for struggling startups and SMEs. So if you want to get SBI eMudra Loan then you have to visit sbi.co.in and then fill SBI E Mudra Online Application Form 2023. SBI eMudra Loan Apply Online is very easy with the help of the steps given below. Lastly, refer to the below section in which SBI e Mudra loan eligibility is discussed.

 

State Bank of India has run various government programs to provide financial assistance to needy borrowers. The SBI e Mudra loan department has several programs aimed at both emerging and established businesses. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) is one such scheme operated by SBI.

 

State Bank Of India E-Mudra Loan क्या है ?

SBI E-Mudra Loan प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का एक हिस्सा है। PMMY को 8 अप्रैल 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत, 10 लाख रुपये तक का ऋण सूक्ष्म उद्यमों/ इकाइयों को प्रदान किया जाएगा | ई-मुद्रा लोन E Mudra Loan Apply 2022 Process उन एसबीआई खाता धारकों को प्रदान किया जायेगा जो सूक्ष्म उद्यम (MSME) व्यक्तिगत शुरू करना चाहते हैं। बहुत से लोग जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे पैंसो की कमी के कारण ऐसा करने में विफल रहते हैं। SBI ई मुद्रा लोन पर 9% की ब्याज दर के साथ Rs. 50,000 तक लोन दिया जाएगा।

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया E-Mudra Loan का उद्देश्य

केंद्र सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य द्वारा छोटे और माध्यम व्यापारियों की पैसों की जरूरतो को पूरा करने तथा उन्हें स्वंरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लागू किया गया है | छोटे मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट्स, सर्विसे सेक्‍टर यूनिट्स, वेंडर्स, दुकानदार, रिपेयर शॉप, कलाकृति आदि का काम करने वाले लोग ले सकते हैं |

State Bank Of India E-Mudra Loan के लाभ

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित प्रधानम्नत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत SBI के सौजन्य से मिलने वाली मुद्रा लोन के बहुत से फायदें हैं | जो कि नीचे विस्तार से बताई गई है | जैसे_

  • एसबीआई मुद्रा कार्ड पर आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है |
  • ये एक ऐसा कार्ड है जो कैश क्रेडिट सर्विस की सुविधा देता है और साथ में डेबिट कार्ड की तरह काम भी करता है |
  • एसबीआई ई–मुद्रा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होता है |
  • इस लोन के लिए आपको कोई कोलेटरल भी नहीं देना होता है |
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन पर ब्‍याज दर आरबीआई की गाइडलाइंस के आधार पर तय होता है |
  • ऐसे में इसका फायदा यह होगा कि आपको रेगुलर बिज़नेस लोन्‍स की तुलना में कम ब्‍याज दर पर लोन मिल सकेगा |

 

 

Most Important 🔗 
Link Active  Click Here
Join Us Telegram  Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *