SBI से Personal Loan Kaise Le

SBI से Personal Loan Kaise Le | SBI Personal Loan Apply in Hindi

SBI Personal Loan Apply – बैंकिंग के क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बहुत बड़ी भागीदारी रही है | दोस्तों देखा जाये तो पुरे भारत में भारतीय स्टेट बैंक की एक अंतर्राष्ट्रीय बैंक के रूप में बहुत बड़ी भूमिका रही है | क्यूंकि स्टेट बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर लोन जैसे की होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन,गोल्ड लोन तथा बहुत सारे प्रोडक्ट पर लोन देने में बहुत बड़ा योगदान रहा है | आज स्टेट बैंक अपने बैंकिंग के क्षेत्र में बहुत बड़े शिखर पर पहुच चूका है जिसका एक मात्र कारण कम ब्याज दरे है जिसके माध्यम कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टेट बैंक के लोन प्रोडक्ट का फ़ायदा ले सकता है |SBI से Personal Loan Kaise Le

 

जैसा की आपको पता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एक लोन का प्रोडक्ट जारी किया गया है जिसका नाम है 59 मिनट में लोन यानि लोन लेने के लिए हमे 1 घंटे से भी कम समय खर्च करना पड़ता है | इस लोन को आप आसनी से ले सकते हो और कम ब्याज दर के साथ इसका फायदा उठा सकते हो | इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ ही दस्तावेज या फ़ोर्मेलीटिस पडती है जो की बहुत ही सरल है | अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है हम इस लेख में जानेंगे की आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो कहा आपको अप्लाई करना होता है और कहा EMI भरनी होती है तो लेख पर अंत तक बने रहे |

पर्सनल लोन स्टेट बैंक से ही क्यों ले ?

स्टेट बैंक द्वारा पर्सनल लोन लेना का सबसे बड़ा कारण है इसकी कम या निम्न ब्याज दरे तथा बहुत कम कागजी कारवाही | जिससे आम आदमी आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई अपना गुजारा करने के लिए, या अपना बिसनेस करने या इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हो 


SBI पर्सनल लोन के लिए योग्य हो या नही ?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से आपको एक मुफ्त में सुविधा दी जाती है की आप अपनी लोन की योग्यता को जाँच कर सकते है की आपको कितना लोन मिलेगा या आप योग्य हो या नही | इस माध्यम से आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते हो की आप इस लोन के लिए योग्य हो या नही उसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको अपना मेसेज बॉक्स को ओपन करना होगा
  • फिर बाद आपको लिखना है PAPL स्पेस बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक लिखना है
  • उसके बाद उस मेसेज को 567676 पर भेज दे |
  • कुछ ही समय में आपको आपकी योग्यता का मेसेज प्राप्त होगा |

पर्सनल लोन के लिए निर्धारित पात्रता SBI Personal Loan Apply

  • आप 2 वर्ष से ITR भर रहे हो |
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 76 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
  • आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता होना जरुरी है |
  • आपके पास या स्वनियोजित रोजगार या आप एक पेशेवर नौकरीधारी होने चाहिए |
  • आपकी मासिक आय 15000 से ज्यादा होनी चाहिए |

SBI Personal Loan :- योग्यता तथा शर्ते

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के इछुक है तो आपको स्टेट बैंक द्वारा दी गयी निम्न शर्तो या criteria के अन्दर आना होता है

1. नौकरीधारी के लिए पर्सनल लोन-

  • आपके पास सबसे पहले सैलरी अकाउंट होना चाहिए
  • आप केंद सरकार / राज्य सरकार या किसी अर्द्ध सरकारी संस्थान के कर्मचारी होना आवश्यक है |
  • आपकी न्यूनतम आय 15000 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए |
  • आपके EMI / NMI का अनुपात 50% से कम होना चाहिए |

PhonePe Se Presonal Loan Kaise Le? सारी जानकारी यहाँ से जाने

इन सब योग्यता में आपका नाम जरुर आना चाहिए तब आप स्टेट बैंक के पर्सनल लोन के लिए योग्य हो सकते है |

SBI लोन के लिए आवेदन कैसे करे

  1. आप sbi की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी अप्लाई करने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करे
  2. लोन की पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपको अपने दस्तावेजो को ब्रांच में वेरीफाई करवाने होते है |
  3. बैंक में वेरिफिकेशन करवाने के बाद अगर आप योग्य पाए जाते है तो आपको लोन दे दिया जाता है |
  4. इस लोन के लिए बैंक के अलावा ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करवा कर भी लोन पा सकते है |

59 मिनट में पर्सनल लोन कैसे ले