RSMSSB VDO Final Result 2022
वीडीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक । Rajasthan RSMSSB VDO Final Result 2022, Rajasthan Vdo Result 2021, Vdo Result 2021 Rajasthan, Rajasthan Vdo Final Result 2021, Rajasthan Vdo Final Result, Rsmssb Vdo Result 2022, Result Vdo Exam 2022 Rajasthan, Vdo Result 2022 Rajasthan In Hindi, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती – 2021 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 839 पद कुल 5396 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2021 से 09 अक्टूबर 2021 तक मांगे गए । बोर्ड द्वारा राजस्थान वीडीओ प्री परीक्षा का आयोजन 27-28 दिसंबर 2021 को किया गया । जिसका रिजल्ट 12 अप्रैल 2022 को जारी किया गया ।
वीडीओ प्री परीक्षा मे कुल 175757 (NTSP-168750 व TSP-7007) अभ्यर्थियों को वीडीओ मैंस परीक्षा के लिए चयन किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया गया । जिसका राजस्थान वीडीओ मैंस रिजल्ट 2022 दिनांक 30 जुलाई 2022 को जारी किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा मे दस्तावेज सत्यापन हेतु कुल पदों के 2 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया । अभ्यर्थियों को वीडीओ मैंस रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड वीडीओ डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का कार्य 06 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक किया । पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद अभ्यर्थी अब राजस्थान वीडीओ फाइनल रिजल्ट 2022 व राजस्थान वीडीओ फाइनल कट ऑफ मार्क्स 2022 का इंतजार कर रहे है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करेगा । जिसकी सूचना आपको अलग से टेलीग्राम ग्रुप पर दे दी जाएगी । नीचे टेलीग्राम ग्रुप का लिंक दिया हुआ है । लिंक के माध्यम से टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर लेवे। बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान वीडीओ फाइनल रिजल्ट के साथ वीडीओ फाइनल कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे । हम यहाँ पर अभी संभावित RSMSSB Gram Vikas Adhikari Final Result Cut Off 2022 उपलब्ध करवा रहे है । बोर्ड द्वारा आधिकारिक कट ऑफ जारी होते ही यहाँ अपडेट कर दी जाएगी ।