Reet Exam Result 2022

REET Result 2022: रीट रिज़ल्ट को लेकर बोर्ड एक्टिव मोड पर, मुख्यमंत्री नें लगाई फटकार, जानें कब तक होगा जारी

REET Result 2022: बोर्ड (BSER) द्वारा रीट परीक्षा इस वर्ष 23 जुलाई व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी, लेकिन अब तक परीक्षा का रिज़ल्ट जारी नहीं किया गया है। रिज़ल्ट में देरी होने से लाखों अभ्यर्थी परेशान है, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री ‘अशोक गहलोत’ द्वारा बोर्ड को जल्द ही रिज़ल्ट जारी करने के निर्देश दिये गए हैं। अब बोर्ड द्वारा परीक्षा के रिज़ल्ट पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही बोर्ड रीट परीक्षा का रिज़ल्ट जारी करेगा। अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर देख सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुख्यमंत्री द्वारा लगाई गई फटकार के कारण बोर्ड द्वारा अब रिज़ल्ट को लेकर एक्टिव मोड में कार्य किया जा रहा है। रिज़ल्ट घोषित करने में बकाया कार्य भी जल्द ही बोर्ड द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। रिज़ल्ट तैयार होते ही बोर्ड की ओर से ये रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड रीट परीक्षा के रिज़ल्ट को इस सप्ताह के अंत में यानि 25 सितंबर 2022 को जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान आना अभी शेष है।

बता दें, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा का आयोजन कुल दो शिफ्टों में हुआ था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के शासकीय तथा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली शिक्षक नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाएगा। बता दें, बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है।

 

Reet Exam Result 2022

जानें कैसे कर सकेंगे अपना रिज़ल्ट चेक

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस प्रक्रिया की सहायता ले सकते हैं-

1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ।

2. होमपेज पर दिख रही “REET Result – 2022” की लिंक पर क्लिक करें।

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।

4. आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *