Personal Loan Kaise Le,How to Apply,Personal क्या होता है?

Personal Loan Kaise Le,How to Apply,Personal क्या होता है?




आज हम आपको Personal Loan कैसे ले व और personal loan के लिए क्या क्या योग्यता होनी जरुरी हैं इसके बारे मे भी आपको बताने वाले है वैसे आप लोन के‌ बारे‌ मे‌ तो जानते ही होगे कि लोन क्या हैं और लोन कितने प्रकार के होते हैं इसकी


पुरी जानकारी के लिये आप हमारा Bank Loan Kya Hai आर्टिकल पढ सकते हैं इसमे हम ने‌ बैक लोन क्या होता हैं और बैक लोन कितने प्रकार के होते हैं इसकी पुरी जानकारी विस्तार से बतायी है।


Personal Loan बहुत अच्छी सुविधा हैं लोन लेने के लिए जिसमें आप बिना किसी गारन्टी व. बिना कोई वस्तु गिरवी रखे आवश्यकता अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हो व पर्सनल लोन आप‌ अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी बैंक


से प्राप्त कर सकते हो आज के आर्टिकल मे हम आपको इसकी पूरी जानकारी बतायेगे की आप किस तरह पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं..


Personal Loan लेते से पहले जरूरी सावधानी


अगर आप bank se पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या ले रहे हैं तो आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं ताकि आने वाले समय मे आपको किसी भी परेशानी का सामना करना ना पड़े.


  • यह लोन हमेशा अपनी विश्वसनीय बैंक से ही प्राप्त करे.
  • यह लोन तभी ले जब आपके पास लोन लेने का अन्य विकल्प ना हो.
  • यह लोन के किसी ऍजेन्ट की बातो मे आकर कभी ना ले.

  • यह लोन लेते‌ वक्त बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता होती है.
  • इस लोन के लिए आप‌ जो Document देते‌ हो उसमे किस लिए लोन ले रहे हो उसके बारे मे जरुर लिखे.
  • यह लोन तभी ले जब आप‌ हर महिने EMI भरने योग्य हो.
  • यह लोन लेते वक्त आप उस बैक के Terms & Condition ध्यान से पढ लेने चहिए.


Personal Loan से जुडी जानकारी

अब हम आपको पर्सनल लोन से जुडी कुछ जानकारी शेयर कर रहे है जिससे की आपको बता सके की यह लोन कैसे लेते है और इसके क्या क्या फायदे होते है.


Personal Loan कब मिलता है

Personal loan हमेशा शादी – पार्टी या स्कुल या कॉलेज के एडमिशन व मेडिकल संबन्धित आवश्यकता व निजी उपयोग के लिए दिया जाता है.


लोन चुकाने की अवधि

अगर आप पर्सनल लोन लेते हो तो बैंक आपको 3 वर्ष से 5 वर्ष तक लोन चुकाने की की सुविधाएं देता है.


लोन‌ की ब्याज दर

पर्सनल लोन‌ मे अन्य लोन से ब्याजदर थोड़ी ज्यादा होती हैं इसमे आपका वार्षिक ब्याज 14% से 25% तक हो सकती हैं व बैंक के अनुसार अलग अलग ब्याज दरे हो सकती हैं इसके लिए जितनी आपको जरुरत हैं उतना ही लोन ले ताकि आपको चुकाने मे कोई परेशानी ना हो.


लोन राशि कितनी मिल सकती है

पर्सनल लोन‌ की लोन राशि आपके मासिक वेतन पर निर्भर होता हैं इसमे आपकी जितनी मासिक कामाई हैं उससे 3 गुना अधिक तक का लोन आप प्राप्त कर सकते‌ हो.

 

लोन‌ लेने पर बैंक के अन्य शुल्क

अगर आप बैक से पर्सनल लोन लेते हो तो बैक आपके लोन मे‌ से कुछ राशि काट लेता हैं व ये सभी बैको मे व हर लोन मे‌ होता‌ हैं इसकी जानकारी हम आपको बताने वाले है.

1. Processing Fee – इसमे आपसे लोन लेते समय 1-2 फीसदी रकम ली जाती हैं जो की लोन पास होने पर ही ली जायेगी किसी कारणवश लोन पास नही होता तो आपसे कोई राशि नही ली जायेगी.

2. Pre- payment charge – ये चार्ज तब लिए जाते हैं जब आप समय से पूर्व लोन राशि चुका लेते हो तो फाइल बनाने के लिए कुछ राशि ली जाती हैं जो की बहुत कम होती है.

3. Late EMI Charge – आप लोन लेते हो तो मासिक किस्त EMI भरने के एक निश्चित तारीख तय होती हैं उस तारीख तक पास EMI नही भरते तो आपसे कुछ शुल्क लिया जायेगा.

4. DocumentFile Verification – जब आप लोन लेते हो तो आपके दिये गये Document को बैक द्वारा verify किया जाता हैं जिसका शुल्क आपसे लिया जाता हैं ये शुल्क 1000/- रुपये तक हो सकता है.

Personal Loan के लिए जरुरी दस्तावेज

 

 

 

Bank से ले Personal Loan कैसे ले | Bank se Loan Kaise Le | सर्फ 2 सेकेंड में

 

 

 

 

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है तभी आप यह लोन ले सकते है.

  • Score Report
  • KYC फार्म
  • Bank statement
  • Income Statement
  • ITR
  • पहचान प्रमाण (Passport, Driving License, Voter ID, Aadhar Card)
  • आवासीय प्रमाण (Telephone, Rent Agreement, Electricity Bill).
    Pan Card

अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो उसके बाद आप इस लोन को ले सकते है.

Personal Loan कैसे ले

 

आपको निम्न जानकारी को ध्यान मे रखते हुए ही पर्सनल लोन‌ लेना चाहिए व आपको इसके लिए किसी भी बैक मे जाना होगा दिए गये document ले कर वहा अधिकारी द्वारा आपके document देखे जायेगे व अगर आप लोन‌ लेने के योग्य हैं तो बैक कर्मचारी आपको एक फॉर्म देगा उसे आपको भरना हैं व उसमे आपके‌ Document लगाने होते हैं उसके वाद आपको वो फॉर्म बैक मे जमा करवाना हैं लोन पास होने पर बैक कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेगा व आपको पैसे लेने‌ के लिए बैक‌ मे बुलाया जायेगा.

 

हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी personal loan कैसे लेते हैं जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

Updated: May 21, 2022 — 11:08 pm