Income, Caste , Domicile Certificate RTPS 1 | Rtps Application Form | RTPS Bihar जाती आय निवास प्रमाण पत्र Online Apply

Income, Caste , Domicile Certificate RTPS | Rtps Application Form | RTPS Bihar जाती आय निवास प्रमाण पत्र  Online Apply

RTPS Bihar क्या है ?

Bihar के सभी नागरिको को बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की सुभिदाओ का लाभ लेने के लिए , जाती,आय ओर निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवश्यकता है | विशेष रूप से OBC और Sc-St प्रमाण पत्र के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज हैं आमतौर पर जाति आय और निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति से पैसा प्राप्त करने के समय की आवश्यकता होती है | RTPS Service Plus Online ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से बनाया जा सकता है जिसका लिंक हम आपको इस पोस्ट के नीचे दे दिए है |Income, Caste , Domicile Certificate RTPS 1

 

Income, Caste , Domicile Certificate RTPS 1 |

 

 RTPS BIHAR आवेदन का मुख्य उद्देश

 

अगर आप सब जानना चाहते हैं कि आय, जाति निवास प्रमाण पत्र का होना बहुत जरूरी है | लोगों को अपना आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था और साथ ही लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज के समय में आप सब घर बैठे RTPS बिहार के माध्यम से जाति आय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की सारी जानकारी मैंने इस पोस्ट के नीचे बताई गई है | इसलिए आपसे निवेदन करता हूं कि इस पोस्ट के साथ आप लोग जुड़े रहे ध्यान से जरूर पढ़े Step By Step फॉलो करें अपना RTPS बिहार जाति, आय निवास प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं|

Income, Caste , Domicile Certificate RTPS 1

How To Apply जाती, आवासीय और आय

 

1. सबसे पहले आप RTPS BIHAR की OFFICIAL WEBSITE पे जाएं
2. फिर आपको Home Page पर RTPS सेवाओं का एक Section दिखाई देगा जिसने सबसे पहले Option समान प्रशासन विभाग की आवाज से जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाओं पर आपको CLICK करना होगा
3. उसके बाद अब आपके सामने आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प का चयन करना है
4. आप राजस्व अधिकारी स्तर पर क्लिक करें आपके सामने निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र का फॉर्म Open हो जाएगा
5. सबसे पहले आवेदक का विवरण डालें जैसे कि नाम, माता का नाम, पिता का नाम, मोबाइल संख्या, ईमेल आईडी, पता जिला एवं वार्ड ग्रामों चयन करें

6. उसके बाद निवास प्रमाण पत्र का प्रकार चयन करके दस्तावेज अपलोड करें और Captcha Code अच्छे से भरकर Prosed पर Click कर दें
7. फिर आपको Preview दिखाया जाएगा उसमें आपको देखने नहीं है आपका दस्तावेज जैसे कि नाम पता एड्रेस जो भी कुछ सही है या गलत है आप उस समय सुधार कर सकते हैं अन्यथा सबमिट कर देने के बाद तुरंत आप सुधार नहीं कर सकते हैं
8. Sumbit Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Recpict प्राप्त हो जाएगा उसके बाद 10 से 15 दिन के अंदर आप अपने प्रमाण पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे

 

Income, Caste , Domicile Certificate RTPS 1

 

Note – ध्यान रहे कि मांगी गई सारी जानकारी को अच्छे से जरूर भरे

 

Rtps Bihar Application Status

 

अपने किए गए आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं

 

  • सबसे पहले RTPS की OFFICIAL WEBSITE पर जाएं
    होम पेज पर RTPS एप्लीकेशन STATUS का विकल्प दिखेगा
    उसी विकल्प का चयन करना होगा
    उसके बाद अब आप एप्लीकेशन आईडी डालें एवं स्टेटस के बटन पर क्लिक कर दें
  • उसके बाद आपके सामने आपका स्टेटस शो हो जाएगा

 

Income, Caste , Domicile Certificate RTPS 1 |

 

नीचे दिए गए लिंग के माध्यम से आप लोग अपना जाति आवासीय आय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | जिसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं चेक

 

                                                         Some Most Important Link

Online Apply  Click Here       
Check Status Click Here
Download Certficate Click Here
Rtps Old Site Click Here
Rtps Old Status Click Here
Official Website Click Here 
Telegram Click Here

दोस्तो मेरा नाम – राजेश कुमार अगर आप लोग कुछ पूछना चाहते हैं तो आप Comment करें हम जल्द से जल्द आपका Reply देने का कोशिश करूंगा

 

Read Now…  → https://rkresult.com/post-matric-scolership-ka-paisa-kab-aayega-2021/

 

3 Comments

Add a Comment
  1. Kab se kaam krega side . download karna tha aavasiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *