प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल बताना चाहते हैं कि आप घर बैठे किस प्रकार आसानी से रेल टिकट बुक ऑनलाइन कर सकते हो ?इसके लिए आपको एजेंट के पास नहीं जाना पड़ेगा और पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे आप सभी जानते हैं यदि हम बाहर किसी भी ऑफिस रेल की टिकट बुक करवाते हैं तब हमारे टिकट के अलावा एक्स्ट्रा पैसे खर्च होते हैं|
इन सब से बचने के लिए हम हम आपको बताएंगे आप घर बैठे अपने मोबाइल से , आपने लैपटॉप और कंप्यूटर से यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा है |तो आप किस प्रकार से ट्रेन की टिकट बुक करवा सकते हैं |हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें हम आपको इस में पूरी जानकारी बताएंगे कि आप किस प्रकार से ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हो|
घर बठे रेल की टिकट कैसे बुक करे
दोस्तों हम आपको यहां पर बता दें यदि आप ट्रेन की टिकट बुक कर रहे हो तो आपके पास पैसों का भुगतान करने के लिए ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए तभी आप रेल टिकट बुकिंग करते समय पैसों का भुगतान कर पाओगे|
दोस्तों यदि आपके पास यह सुविधा नहीं है तो ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले आप जल्दी से अपना साथ में जाओ और यह सब चीजें जैसे कि ATM कार्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा ले | ताकि आप आसानी पूर्वक रेल की टिकट घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से बुक करवा सके|
रेल टिकट बुक करने के लिए जरूरी कागजात
- दोस्तों यदि आप ट्रेन की टिकट बुक करनी है तो आपके पास ATM कार्ड क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है
- आपके पास आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए|
रेल टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें
आइए दोस्तों अब हम आपको बताएंगे आप घर बैठे किस प्रकार ऑनलाइन रेल टिकट की बुकिंग करा सकते हो जिससे आपके ऑफिस लगाने के चक्कर कम हो जाएंगे और आप आराम पूर्वक रेल की टिकट बुक करवा सकेंगे |
- सबसे पहले आप यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें
- अब साइनअप(Sign up) लिंक पर क्लिक करें|
- लिंक पर क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होता है जिसे ध्यान पूर्वक भरें|
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप जैसे ही सबमिट बटन में क्लिक करते हैं तो एक पॉपअप बॉक्स आता है |
- जहाँ पर आपका ईमेल एवं मोबाइल नंबर दिखता है|
- यदि दिखाया गया नंबर एवं ईमेल सही है तो Ok बटन में क्लिक करें | या Cancel बटन पर क्लिक करें|
- अब आप IRCTC की टर्म्ज़ एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए Accept बटन पर क्लिक करें |
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद IRCTC यूज़र आइडी एवं पासवर्ड के लिए ईमेल चेक करें एवं एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें साथ ही मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए अपना रिजिस्टर्ड मोबाइल चेक करें |
- वेरिफिकेशन कोड यहाँ एंटर करें |
- वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका IRCTC में एकाउंट बन जाता है |
- अब आप मेन पेज में यूज़र आइडी एवं पासवर्ड एंटर कर लॉगिन कर सकते हैं|
दोस्तों अब हम आपको बता दें आपका IRCTC में अकाउंट बन गया है और अब आप रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ ले सकते हो |
- अब जब आप टिकट बुक करेंगे तब आपको जो आपने IRCTC में अकाउंट बनाया है उसी यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा|
- लॉग इन करते ही आपको Irctc की वेबसाइट पर लेफ्ट साइड ⇐ Select Favourite Journey List का ऑप्शन दिखेगा |
- जहां पर आप अपनी टिकट के लिए सर्च करोगे कि आपको कौनसी स्टेशन से कौन से स्टेशन तक जाना है कब जाना है |
- From Station (कहाँ से) To Station (कहाँ तक) आपको यात्रा करनी है स्टेशन एंटर करें|
- To Station – जहां पर आप जाना चाहते हैं |
- Journey Date – इसके बाद में Journey Date भरनी है कि आपको किस तारीख को जाना है तो यहां पर वह तारीख भर दीजिए |
- Ticket Type – और इसके बाद में है टिकट टाइप यहां पर आपको दो आप्शन मिलते हैं |
E- टिकट और I टिकट
- तो इसमें से E टिकेट आपको सिर्फ आपके फोन पर और ईमेल Id भी मिलेगी|
- और अगर आप I – टिकट सेलेक्ट करते हैं I टिकट आपको स्टेशन पर टिकेट काउंटर पर मिलेगी|
- तो यहां पर आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर दीजिए |
- सबमिट पर क्लिक कर दीजिए|
- आपके सामने आपके ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी
- यहां पर आपको ट्रेन सेलेक्ट करनी है |
- अपने टिकट किस डब्बे में बुक करनी है |
- ट्रैन लिस्ट में SL क्लास पर क्लिक करे|
- फिर जिस दिन की टिकेट करनी है उसी दिन पर Book Now पर क्लिक करे
- अब अपना नाम भरे और age और Gender भरे
- अब निचे फ़ोन नंबर को ध्यान से देख ले
- क्योंकि उसी नंबर पर आपकी टिकेट आएगी|
- अब Next पर क्लिक करे|
- अब आपको पेमेंट करनी है इसके लिए आप चाहे तो अपने डेबिट कार्ड यानी की एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
- अपने कार्ड का नम्बर डालें व cvv डालें | अब आपके मोबाइल number पर एक OTP आएगा |
- उसे दर्ज करें जिससे आपकी टिकेट बुक हो जाएगी |
- आपके फ़ोन पर मेसेज आ जाएगा |
- पेमेंट कंप्लीट होते ही आपको अपने ट्रेन की टिकट की कॉपी मिल जाएगी |
- इसे आप प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं और इसका मैसेज भी आप के फोन नंबर पर आ जाएगा|
Most Important 🔗 | |
Link Active | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |