Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le
Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाले है की फिनो पेमेंट बैंक के द्वारा लोन कैसे ले। Fino payment Bank को पहले Fino paytech के नाम से जाना जाता था। जिसकी स्थापना 2006 में हुई। इसकी स्थापना Manish Khera ने की। Fino payment bank ग्राहकों को digital loan उपलब्ध करवाता है। इसके बारे में निचे विस्तार से बताया है।
Fino payment bank से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले fino payment bank की वेबसाइट finobank.com पर जाना है। आपको वेबसाइट में जाने के बाद सबसे पहले अपनी डिटेल डालकर login कर लेना है। Login page के homepage पर आने के बाद आपको digital loan का ऑप्शन नज़र आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
दोस्तों इस लेख में आप फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) के बारे में जानने वाले हैं फिनो पेमेंट्स बैंक एक फिनकेट कंपनी है जोकि फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विस एस की सुविधा उपलब्ध कराती है
फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल प्रोडक्ट्स और पेमेंट से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराना है। “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”
फिनो पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 2006 में हुई थी फिनो पेमेंट्स बैंक के पीछे अगर हम निवेशक की बात करें तो इसके मुख्य निवेशक आईसीआईसी ग्रुप (ICICI Group) भारत पैट्रोलियम और आई एफ सी (IFC) जैसे प्रमुख निवेशक हैं फिनो पेमेंट्स बैंक एक पेमेंट्स बैंक के रूप में लोगों के बीच उपलब्ध है जोकि डिजिटल पेमेंट से संबंधित सुविधाओं को उपलब्ध कराती है।

दोस्तों फिनो पेमेंट्स बैंक हमारे आस-पास के हर इलाकों चाहे गांव का इलाका हो या शहर का इलाका हो हर जगह पर इसके छोटे-छोटे ब्रांच मिल जाते हैं जहां जाकर आप फिनो पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं फिनो पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं काफी फास्ट है
आपको हाथों हाथ अकाउंट खोल दिया जाता है और साथ ही एटीएम कार्ड भी दे दिया जाता है जो कि 24 से 48 घंटों के अंदर एक्टिवेट हो जाता है उसके बाद आप फिनो पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Most Important 🔗 | |
Link Active | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |