CTET Admit Card 2023
CTET Admit Card 2023: केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा प्रतिवर्ष सीबीएसई से संबंधित विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का चयन करने हेतु सीटीईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम के जरिए किया जाता है। उसी प्रकार से इस वर्ष भी सीबीएसई के द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को सीटीईटी परीक्षा हेतु विभिन्न प्रकार की रिक्तियों पर अधिसूचना जारी की गई थी। सीटीईटी परीक्षा हेतु अधिसूचना जारी होने के पश्चात 31 अक्टूबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ कर दिया गया था |
जिसके तहत हमारे देश के लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अंतिम तिथि से पूर्व सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया को समाप्त किया है। सीटीईटी आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित सभी विद्यार्थी बड़ी उत्सुकता के साथ सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 का इंतजार कर रहे हैं। आप सभी विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि प्राधिकरण के द्वारा परीक्षा तिथि घोषित होने के लगभग 10 दिन से पूर्व आपका CTET Admit Card 2022 को जारी कर दिया जाएगा।
CTET Admit Card 2023
केंद्रीय स्तर विद्यालयों में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की योग्य शिक्षकों का चयन करने हेतु इस वर्ष 20 अक्टूबर 2022 को सीटीईटी परीक्षा हेतु विभिन्न रिक्तियों पर अधिसूचना जारी की गई थी। जारी की हुई रिक्तियों पर सीबीएसई के द्वारा आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ 31 अक्टूबर से लेकर 24 नवंबर 2022 तक निर्धारित किया गया था एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2022 निर्धारित की गई थी। और इसके पश्चात आवेदन फार्म विंडो सुधार खोला गया था जो कि 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक संपूर्ण किया गया था।
How to download CTET Admit Card?
Central Board of Secondary Education (CBSE) has released the CTET admit card for the central teacher eligibility entrance test. CTET will be held from December 16 to January 13. The test will be conducted in 20 languages in 97 cities all over the country. Candidates can download CTET admit card 2023 by logging in using their application number and date of birth on the official website. The admit cards can be downloaded following the simple steps are given below.

Visit the ctet.nic.in website
Candidates who registered for the Central TET should visit the official site of CTET at ctet.nic.in.
Click on Admit Card link
Once you reach the official website, click on the ‘Admit Card’ link which is available on the home page.
Enter login
After clicking on that link, admit card downloading web page will be appeared. Now enter login details and click on the get admit card tab.
Download admit card
After click on the submit button, your admit card will be downloaded. Download the admit card for further reference.