Bank Se Le Personal Loan, कैसे ले?, Bank Account Se Loan Kaise Le , Only Few Minutes




Bank Se Le Personal Loan, कैसे ले?, Bank Account Se Loan Kaise Le , Only Few Minutes


 

Personal Loan Kaise Milta Hai? हमे personal Loan Kaise Milega?


details in Hindi.
 आज इसके बारे में हिंदी में जानकारी यहाँ पढेंगे. लोन क्या होता है? बैंक से लोन कैसे लेते हैं? और लोन कितने प्रकार के होते हैं? लोन बहुत से प्रकार के होते हैं।


जैसे:- Personal loan, business loan,


gold loan, home loan, Education loan, Berojgar Loan, Mahila Home Loan
,


तथा अन्य. आज हम Personal Loan के बारे में बात करेंगे। Personal Loan वो होता है। जो किसी जरुरी काम के लिए बिना किसी गारंटी के साथ Salary के आधार पर जो लोन मिलता हैं।


 

यह personal loan को व्यक्तिगत लोन भी कहते हैं. यह लोन असुरक्षित (Unsecure) प्रकार का लोन होता हैं. इसमें किसी जमीन, प्रॉपर्टी, सोना के बिना लोन मिल जाता हैं.


क्योकि personal लोन में इनकी support की जरूरत नही होती हैं. पर्सनल लोन व्यक्तिगत उपयोग के लिए लेते हैं. जैसे- घर बनाने, शादी के लिए, कार लेने के लिए, बच्चो की स्कूल फीस या mobile खरीदने. किसी भी काम के लिए Personal लोन लिया जाता हैं.


 

पर्सनल लोन लेने से पहले जरुरी सावधानी

अगर आप किसी भी Bank से Loan लेने जा रहे हैं. तो आपको निम्न चीजो का ध्यान में रखना जरुरी हैं. ताकि आपको आने वाले समय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  1. हमेशा विश्वसनीय बैंक से ही लोन प्राप्त करें.
  2. Personal Loan हमेशा किसी एजेंट की बातों में आकर ना ले.
  3. पर्सनल लोन तभी ले, जब लोन लेने का दूसरा कोई विकल्प ना हो.
  4. personal Loan लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जरुर जान ले.
  5. पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स(दस्तावेज) की जरूरत होती हैं.
  6. डाक्यूमेंट्स देते समय उसमे जरुर लिख दे कि आप किसलिए लोन ले रहे हैं.
  7. Loan तभी ले जब आप EMI(क़िस्त) चुकाने योग्य हो.
  8. कम से कम ब्याज दर में लोन ले, ऐसे बैंक की तलाश करे, या जानकारी जरुर ले.
  9. loan लेते समय क़िस्त और राशी की गणना जरुर कर ले. कई बार interest(ब्याज) अधिक बता देते हैं.
  10. Personal Loan लेते समय उस बैंक की Terms & Conditions के बारे में जरुर जान ले.

Online Personal Loan कैसे लेते हैं? By Yelo App

 

Bank Se Le Personal Loan, कैसे ले?, Bank Account Se Loan Kaise Le , Only Few Minutes

 

अब बात आती हैं. Online Personal Loan Kaise Lete hai? हमने पिछले पोस्ट में बताया था. कि Online Aadhar card से लोन कैसे लेते हैं? जी हाँ, आप घर बैठे Online आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं. इसके बारे में डिटेल्स से पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

 

इस प्रकार आप घर बैठे या बैंक जाकर Personal Loan(व्यक्तिगत लोन) ले सकते हैं. हमारी हिंदी में जानकारी- Personal Loan Kaise Milta hai/Milega? Details in Hindi. कैसी लगी।

अगर आपको Personal Loan लेने में help मिली हैं। तो दोस्तों को WhatsApp, Facebook पर Share करना नहीं भूले। आपकी एक शेयर एक हेल्प हैं. Personal Loan Kaise Milta hai या Milega? से सबंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे. Thank you.

 

Telegram Link

Presonal Loan Kaise Le, यहाँ से देखे पूरी जानकारी हिंदी में