एयरटेल कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधा आरंभ की है | जिसमे व्यकित ऑनलाइन अपना खाता खुलवा सकते है, और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है | इस बैंकिंग सेवा के साथ ही एयरटेल कंपनी अन्य फाइनेंसियल संस्थाओ की तरह ही अपने ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन के रास्ते भी खोल दिए है | अब वह व्यक्ति जिन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाया था, वह एयरटेल ऐप में लोन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे |
किन्तु अभी भी बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हे इस बात की जानकारी नहीं है, कि एयरटेल ऐप से लोन भी ले सकते है | इस लेख के जरिये प्रत्येक व्यक्ति तक एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें (Airtel Payment Bank Loan Interest Rate & Process in Hindi) की जानकारी पहुंचाई जा रही है |
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट (Airtel Payment Bank Loan Documents)
- पहचान प्रमाण के लिए:- आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी (Voter ID)
- पते के प्रमाण के लिए:- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल/पानी बिल/गैस बिल |
- बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
- सैलरी स्लिप (Salary Slip)
- ITR (Income Tax Return)
- ई-मेल आईडी (E Mail ID)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- स्कैन हेतु पासपोर्ट साइज फोटो |
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने की योग्यता (Airtel Payment Bank Loan Eligibility)
- एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है |
- 21 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति आवेदन योग्य |
- आवेदक का एयरटेल पेमेंट बैंक में अकॉउंट होना चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है |
- आवेदक के पास आय का जरिया हो |
- सेल्फ एम्पलॉयड किसी कंपनी में कार्यरत हो |
- अधिक राशि वाला लोन लेने के लिए ITR और GST बिल की जरूरत पड़ती है |
एयरटेल पेमेंट बैंक लोन की ब्याज दर (Airtel Payment Bank Loan Interest Rate)
यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक से लिए गए पर्सनल लोन पर लगने वाली वार्षिक ब्याज दर जानना चाहते है, तो आपको यह बता दे कि एयरटेल पेमेंट बैंक से ऋण लेने वाले ग्राहकों को न्यूनतम 11.99 से लेकर अधिकतम 59.99 तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है | यह ब्याज दर आवेदन कर्ता के बैंकिंग रिकॉर्ड, जॉब प्रोफाइल और रहने वाले स्थान के आधार पर लगाई जाती है | इसलिए एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने से पहले ब्याज दर की सम्पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | क्योकि यदि आपको अपने ऋण पर 11.99 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है, तो ठीक है परन्तु किसी वजह से आपके लोन पर 59.99 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज लग जाता है, तो इस ब्याज दर का भुगतान करने में आपको समस्या हो सकती है |
एयरटेल पेमेंट बैंक में लोन के प्रकार (Airtel Payment Bank Types of Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक गृह ऋण (Airtel Payment Bank Home Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक व्यक्तिगत ऋण (Airtel Payment Bank Personal Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक शिक्षा ऋण (Airtel Payment Bank Education Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक बिज़नेस लोन (Airtel Payment Bank Business Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक कार ऋण (Airtel Payment Bank Car Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक टू व्हीलर लोन (Airtel Payment Bank Two Wheeler Loan )
- एयरटेल पेमेंट बैंक गोल्ड लोन (Airtel Payment Bank Gold Loan)
Most Important Link | |
Direct Link 🔗 | Click Here |
New Link 🆕 | Click Here |
Join Us Telegram Group
|
Click Here |
Official Website 🌐 | Click Here |