84 दिन तक 2GB डेटा ओर अनलिमिटेड कॉलिंग, JIO ग्राहक मुफ्त मिल रहीं इन सुविधाओं को ऐसे करें एक्टिव
ऐसे में कंपनी के जो 4G सर्विस के ग्राहक हैं। वे कंपनी से जुड़े रहें इसलिए ही अब जिओ ने ऐसे सभी ग्राहकों के लिए नया प्लान लांच किया है। जिसके तहत 84 दिन की वैलिडिटी, डेटा सुविधा तथा अन्य कई सुविधाएं दी जा रहीं हैं। आइये अब हम आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं।
जिओ का 84 दिन का प्लॉन
जिओ का कहना है की ऐसे कई लोग हैं। जो बार बार रिचार्ज कराने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को कंपनी की ओर से 84 दिन का यह प्लॉन मुफ्त दिया जा रहा है। इस प्लॉन में आपको 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको 100 SMS भी मुफ्त दिए जाते हैं। आपको यह प्लॉन 800 रुपये मने मिलता है लेकिन यदि आप नीचे बताये तरीके से इस प्लॉन को एक्टिव करते हैं तो आपको यह प्लॉन मुफ्त में दिया जाता है।
इस प्रकार से करें रिचार्ज
सबसे पहले आप जिओ की ऑफिशियल साइट पर जाएं। वहां आपको अपना मोबाइल नंबर today offer वाले ऑप्शन में डालकर चेक करना है। यह ऑफर कुछ ही ग्राहकों को मिला है। यदि आपको भी यह ऑफर मिला है तो तुरंत क्लेम कर लें। एक दूसरा तरीका यह भी है की आप अपने मोबाइल में माई जिओ एप को डाऊनलोड कर लें तथा उसके बाद वहां पर क्लेम फ्री 2GB डाटा 84 Days ऑफर दिखाई दे तो आप उस पर क्लिक कर क्लेम कर दें। इस प्रकार से आपका मोबाइल फ्री में 84 दिन के लिए रिचार्ज जो जाता है।