Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea हो या फिर देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, सभी की कोशिश रहती है कि अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अधिक से अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान्स दिए जाएं जिनकी कीमत भी कम हो और यूजर्स को फायदा भी ज्यादा मिले। ये कंपनियां एक ओर जहां खुद को दूसरी की तुलना में बेहतर बताती हैं वहीं साथ ही अधिक से अधिक कस्टमर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास भी करती है। ऐसी ही एक कोशिश Reliance Jio ने की है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो कंपनी JIO T20 DHAN DHANA DHAN ऑफर लेकर आई है जिसमें Tata IPL 2022 को फ्री में देखने के लिए 555 रुपये और 2999 रुपये के दो धमाकेदार प्लान्स पेश किए गए हैं। आगे हमनें इन्हीं में से एक ₹555 JIO Cricket Data Add On Pack की जानकारी डिटेल में दी है।
Indian Premier League 2022 आज यानी 26 मार्च से शुरू हो चुका है जो 29 मई तक चलेगा। तकरीबन दो महीने तक क्रिकेट के इस महाकुंभ में पुरी दुनिया के दिग्गज़ खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे और अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। क्रिकेट फैन्स के क्रेज को देखते हुए रिलायंस जियो भी ‘टी20 धन धना धन’ प्लान लेकर आई है। 2999 रुपये वाला प्लान 1 साल की वैधता के साथ आया है जिसकी जानकारी आप (यहां क्लिक कर) के पा सकते हैं। वहीं जो लोग सिर्फ आईपीएल देखने के लिए जियो के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं उनके लिए 555 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। जियो ने इसे Cricket Data Add-on plan का नाम दिया है।
Most Important Link | |
Direct Link 🔗 | Click Here |
New Link 🆕 | Click Here |
Join Us Telegram Group ![]() |
Click Here |
Official Website 🌐 | Click Here |