स्वागत करते हैं आज कि इस पोस्ट में उन सभी भाई एवं बहनों का जो सोना व चांदी के जेबर या किसी और काम के लिए खरीदना चाहते हैं तो आज का हमारा यह पोस्ट आप लोगों के लिए ही है क्योंकि आज कि इस पोस्ट में हम आपको सोना व चांदी के नए रेट के बारे में बताएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सोना व चांदी के दामों में भारी गिरावट हुई हैं। कितने रुपये सोना व चांदी के दामों में गिरावट हुई हैं इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
ताजा खबर से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आज सोना 123 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत की कीमत में 590 रुपये की डर से कमी हुई है। इस अनुसार देखा जाए तो सोना के दाम में गिरावट होने के बाद सोना 51000 रुपये हो चुकी हैं, वहीं आपको बता दें कि चांदी 56000 रुपये तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5800 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी करीब 24500 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है। सोना चाँदी दाम
IBJA पर सोना और चांदी कि क्या कीमत हैं?
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) के आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार दीपावली व धनतेरस से पहले मार्केट सोना (Gold Price Update) 123 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50315 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर अभी मार्केट में मिल रहीं हैं। वहीं इससे पहले सप्ताह में अर्थात शुक्रवार के दिन सोना कि 431 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50438 रुपये तक पहुंच चुकी थीं।
इसके अलावा अगर चांदी कि बात करें तो चांदी 590 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55452 रुपये प्रति किलो के दर से अभी मार्केट में मिल रही हैं। जबकि शुक्रवार के दिन चांदी 1044 रुपये सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी हैं।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50315 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37736 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर अभी मार्केट में पैसा मिल रहा हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम क्या हैं?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना व चांदी के दाम इस प्रकार से हैं।
भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.32 डॉलर की तेजी के साथ 1,649.92 डॉलर प्रति औंस के रेट पर मार्केट में मिल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 18.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर अभी मार्केट में रही है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46610, 24ct Gold : Rs. 50830, Silver Price : Rs. 55300
मुंबई (Mumbai Gold Silver Rate)
22ct Gold : Rs. 46460, 24ct Gold : Rs. 50680, Silver Price : Rs. 60500