Mahila personal loan kaise le

महिला पर्सनल लोन कैसे लें? | Mahila personal loan kaise le

आज के समय में बहुत सारी महिलाएं जो housewife है और वह घर बैठे अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है ताकि जो भी समय उन्हें मिली उसमें वह अपना उद्योग चला सके ताकि परिवार ही कुछ जिम्मेदारियां तो वह उठा ही रही है साथ ही साथ हुआ economically भी परिवार की मदद कर सकें।

ऐसे में बैंक से अलग-अलग तरह के लोन के विषय में महिलाएं जानकारी भी लेती है ताकि वह घर बैठे अपना बिजनेस शुरू कर सके। कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान तो लोन बिना गारंटी और बिना सुरक्षा के दे देते हैं, किंतु इस प्रकार के लोन सुरक्षित नहीं माने जाता है।

अगर आप भी एक महिला हैं और पर्सनल लोन लेने के विषय में सोच रहे हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि महिला पर्सनल लोन कैसे लें? तो आज के इस आर्टिकल में आपको उसी के संदर्भ में बताऊंगी कि महिला पर्सनल लोन कैसे ले?

 

तो चलिए अपनी इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं महिला पर्सनल लोन कैसे लें? इसके विषय में संपूर्ण जानकारी।

महिला पर्सनल लोन कैसे लें?

 

कोई भी महिला अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकती है। अनेक बैंक और वित्तीय संस्थान ऐसे होते हैं, जो उन्हें Instant personal loan प्रदान करते हैं।

अगर आप बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपका लोन जल्दी approve भी कर दिया जाता है। महिलाओं को पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है, जिसे आप Online और Offline दोनों माध्यम से कर सकते हैं।

पर्सनल लोन बैंक ग्राहक की credit history के आधार पर दिया जाता है।  इसीलिए इसके लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए, तभी आपको पर्सनल लोन की सुविधा मुहैया बैंक कराता है।

जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा, आप उतने ही अधिक मात्रा में लोन की प्राप्ति सबसे सस्ते ब्याज दर पर कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप इस विषय में पूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं कि महिला पर्सनल लोन कैसे लें? तो इसके विषय में मैं आपको stepwise बताऊंगी। जिससे आपको यह संपूर्ण चीजें बेहतर ढंग से समझ में आएगी।

महिला पर्सनल लोन देने वाले बैंक

महिला पर्सनल लोन (Women personal loan) लेने से पूर्व आपको इस बात का पता होना चाहिए कि कौन कौन से बैंक महिला पर्सनल लोन provide करते हैं। इसीलिए मैं आपको पर्सनल लोन बैंक लिस्ट बताने जा रही हूं।

Mahila personal loan kaise le

जिसकी मदद से आप यह पता कर पाएंगे कि आपके आसपास में यह बैंक है या नहीं ।बैंकों के अलावा बहुत सारी कंपनियां भी होती है जो हमें पर्सनल लोन मुहैया कराती है जिसके विषय में आपको पता होना जरूरी है, वह बैंक और कंपनियां कुछ इस प्रकार है:-

  1. Aditya Birla Personal Loan
  2. IDBI Personal Loan
  3. IDFC Personal Loan
  4. IIFL Personal Loan
  5. Tata Capital Personal Loan
  6. Bandhan Bank Personal Loan
  7. Kotak Mahindra Bank personal loan
  8.  Reliance personal loan
  9. Indiabulls Dhani personal loan 
  10. Federal Bank personal loan
  11. Saraswat Bank personal loan 
  12. ICICI Bank personal loan
  13.  Bajaj Finance personal loan
  14. Bank of Baroda personal loan 
  15. Bank of India personal loan
  16.  Mahila personal loan (SBI)
  17. Canara Bank personal loan 
  18. Central Bank of India personal loan 
  19. Bank of Maharashtra personal loan
  20. Home credit personal loan 
  21. Union Bank of India personal loan
  22. PNB  personal loan
  23.  HDFC personal loan
  24.  CitiBank personal loan 
  25. Punjab and Sind Bank personal
  26. HSBC personal loan
  27. Karur Vysya Bank Personal Loan 
  28. YES Bank Personal Loan
  29. Standard chartered personal loan
  30. UCO Bank personal loan 
  31. Shriram Finance personal loan
  32. Industry Bank Personal Loan
  33. IOB personal loan
  34. Money tap Personal loan for women
  35.  Indian Bank personal loan
  36. Deutsche Bank Personal Loan
  37. Axis Bank Personal Loan
  38. RBL Bank Personal Loan
  39. Upwards Personal loan for women
  40. HDFC  Bank women  Personal loan

यह सभी ऐसी बैंक है जो महिलाओं को पर्सनल लोन मुहैया कराती है। ऐसे में कुछ ऐसे पॉपुलर बैंक है, जिससे अधिकतर महिलाएं लोन लेना पसंद करती है जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. HDFC महिलाओं के लिए पर्सनल लोन
  2. Bajaj Finance Women Personal Loan 
  3. Upwards Personal loan for women
  4. Fullerton India Women Personal Loan
  5. Money tap Personal Loan for women…..etc

यह कुछ मुख्य कंपनियां व बैंक है, जिससे काफी आसानी से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से महिला पर्सनल लोन ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि महिला पर्सनल लोन लेकर ऐसे तो घबराइए नहीं, आज का आर्टिकल इसी के बारे में है ,आज मैं आपको बताऊंगी कि महिला पर्सनल लोन आप किस प्रकार ले सकते हैं?

Online माध्यम से महिला पर्सनल लोन कैसे लें?

 Step 1:- सबसे पहले आपको ऑनलाइन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिस भी बैंक से आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।

Step 2:- बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट केhome page पर आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।

Step 3:- पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको तरह-तरह के ऑप्शन नजर आएंगे, उसमें से आप personal loan for women के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 4:- उसके बाद आपके सामने पर्सनल लोन फॉर वूमेन (personal loan for women) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

Step 5:- जितनी भी जानकारी आपको एप्लीकेशन भरते वक्त मांगी गई है, उसे भर दे और उसके बाद फॉर्म को summit कर दे।

Step 6:- फॉर्म के summit  होते ही बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और जिससे लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए जिसमें आप से लोन के विषय में वह जानकारी लेंगे और आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे ,

अगर आपका सारा डॉक्यूमेंट सही होता है और आपका cibil score भी बेहतर होता है तो आपका लोन approved कर दिया जाएगा और loan के पैसे आपके बैंक खाते में डाल दिए जाएंगे।

 

Most Important Link
Direct Link  🔗 Click Here
New Link 🆕 Click Here
Join Us Telegram Group   Click Here
Official Website 🌐 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *