BOB World Digital Loan Kaise Le– आज के समय में पर्सनल लोन बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है | अगर आप कही लोन लेने जाते हो तो आपसे बहुत सारी फोर्मेलिटिस करने के लिए कहा जाता है | इसी समय में एक विश्वसनीय बैंक (बैंक ऑफ़ बडौदा) आपको बिना किसी पेपर वर्क के एक अच्छा खासा पर्सनल लोन देता है जिससे आप अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है | आपको हम बताने वाले है की बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से मिलने वाले लोन को कैसे चुकाना है, इसका लोन इंटरेस्ट कितना है, तथा आपको कितना लोन अमाउंट मिलेगा |
बैंक बडौदा पर्सनल लोन तथा बैंक ऑफ़ बडौदा –
बैंक ऑफ़ बडौदा एक सरकारी बैंक है जो भारत में बैंकिग सेवाए प्रदान करता है | यह एक विश्वसनीय बैंक है | जिसमे आज हजारो करोडो लोगो ने विश्वास किया है | बैंक ऑफ़ बडौदा की शुरुआत 20 जुलाई 1908 को हुई थी | इसका प्रमुख मुख्यालय अल्कापूरी, वडोदरा में है | यह अन्तर्राष्ट्रीय बैंको में अपना चौथे नंबर पर अपना स्थान बना रखा है | जिसमे आज के समय में 13+ खाते है | यह बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, प्रोडक्ट लोन, होम लोन इत्यादी लोन उपलब्ध करवाता है |
Bank of Baroda से पर्सनल लोन लेने के मुख्य फायदे-
- बैंक ऑफ़ बडौदा में आपको एक प्री-एप्रूव्ड लोन भी मिलता है जिसे आप 5 सेकंड में ही अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते है |
- बैंक ऑफ़ बडौदा से लोन लेने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में नही जाना पड़ता क्यूंकि बडौदा का प्री-एप्रूव्ड लोन आपको बीओबी बैंक के मोबाइल बैंकिंग अप्प BOB World के माध्यम से मिल जाता है |
- यहाँ पर आपको बैंक ऑफ़ बडौदा के अन्दर लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजो की आवशयकता होती है |
- बडौदा बैंक के माध्यम से 15 लाख तक का पर्सनल लोन आप ले सकते है |
- यह एक सरकारी बैंक है इसलिए इसकी ब्याज दर बहुत कम है |
- आपको इससे मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको काफी समय मिलता है जो की 48 से 60 माह तक है |
बैंक ऑफ़ बडौदा पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज-
बैंक ऑफ़ बडौदा से लोन लेने के लिए सभी लोन के लिए अलग अलग दस्तावेज जरुरी होते है जिनको नीचे सूचीबद्ध किया जा रहा है-
- सबसे पहले आप जिस केटेगरी का लोन लेना चाहते है उसका खाली फॉर्म जिस पर आपकी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चस्पा हो |
- आवेदक की सम्पति या देनदारियो का विवरण के साथ फॉर्म नंबर 135 तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो देनी होगी |
- पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट तथा लेटेस्ट एंट्री की हुई बैंक पासबुक |
- आईडीप्रूफ-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- एम्प्लोय आईडी
- ICAI, ICWA, ICFAI जैसे पेशवर कर्मचारियों के लिए निकायों द्वारा जारी किये हुए फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र इत्यादि
- पते का प्रमाण-
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- अपडेटेड बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
- अगर आप किराये पर रहते है तो रेंट अग्रीमेंट
- वेतनभोगी के लिए– 6 माह का की सैलरी स्लिप चाहे किसी भी बैंक की हो |
- स्वनियोजित नागरिको के लिए–
- 1 वर्ष का ITR (INCOME TEX RETURN)
- बेलेंस शीट
- स्वनियोजित कारोबार का प्रमाण यानि की सर्विस टेक्स रजिस्ट्रेशन, उद्योग रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र
बैंक ऑफ़ बडौदा पर्सनल लोन- पात्रता
- आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 अगर आप वेतनभोगी है तो अन्यथा अगर गैर वेतनभोगी है तो 65 वर्ष होनी चाहिए |
- आप पिछले 1 वर्ष से सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारी होने चाहिए |
- अगर आप कोई अर्द्धसरकारी या सरकारी संस्था में काम नही करते है तो आपके पास खुद का बिसनेस या आप खुद सेल्फ एम्प्लॉएड होने चाहिए |
- आप पिछले 2 वर्षो से एक व्यवसाय में बीमा एजेंट होने चाहिए |
- कम से कम 1 वर्ष से किसी पेशे में बतौर डॉक्टर, इंजीनियर, कम्पनी, आर्किटेक होने चाहिए |
बैंक ऑफ़ बडौदा से पर्सनल लोन कैसे ले- BOB World Digital Loan Kaise Le
अगर आप भी बैंक ऑफ़ बडौदा के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो आप बैंक में भी विजिट करके भी लोन ले सकते तथा बैंक ऑफ़ बडौदा लोन प्रोडक्ट में अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करती है –
बैंक ऑफ़ बडौदा पर्सनल लोन ब्राँच विजिट द्वारा-
bob से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा तथा आपको वहा पर आपने लोन का प्रकार चुनना होगा जो आपको लेना है यानि की पर्सनल लोन, होम लोन, प्रोडक्ट लोन इत्यादि | उसके बाद आपको जो लोन लेना है उससे सम्बंधित दस्तावेज़ तथा एप्लीकेशन फॉर्म भरकर देना होगा जिसके बाद कुछ ही दिनों में आपके दस्तावेजो की जाँच की जाएगी | आपके दस्तावेजो तथा बैंक व्यवहार के आधार पर आपको लोन दिया जाता है |
Most Important 🔗 | |
Link Active | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |