पर्सनल लोन लेने का तरीका – पर्सनल लोन कैसे लें? पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन को क्यों चुनें? आइये जानते हैं कैसे आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है.
किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था जोकि कई प्रकार के लोन देती है से लिया गया व्यक्तिगत ऋण पर्सनल लोन होता है। इस तरह के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है, आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है।
यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा जैसे मान लीजिये आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तब आप तुरंत ये लोन ले सकते हैं, या आपको अपना कोई शोख़ पूरा करना है लेकिन आप उसके लिए ज्यादा जटिल कागज़ी कार्यवाही से नहीं गुज़रना चाहते तो आप प्रेसनोल लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सके हैं। इस काम में आपका सबसे ज्यादा साथ दे सकता है Paysense। Paysenseअपने कस्टमर्स को बिना किसी शर्त के 2 लाख तक का लोन आसानी से देता है। इतना ही नहीं पर्सनल लोन के और भी कई फायदे हैं।
पहली बार लोन लेने वालों के लिए ये बेहद सरल है क्योंकि लोन के बदले में उन्हें किसी भी प्रकार की शर्त पूरा नहीं करना होता। आप सुविधा अनुसार छोटी किश्तों में लोन चुका सकते हैं और इस तरह के पर्सनल लोन की EMI भी फिक्स रहती है जिससे आप पर एक ही बार में सारा पैसा चुकाने का बोझ नहीं रहता आप आसान किश्तों में अपना काम भी पूरा कर सकते हैं और लोन चुका भी सकते हैं।
आइये जानते हैं कैसे आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है और इसके किसी अन्य प्रकार के लोन से अलग क्या फायदे हैं।
पर्सनल लोन लेने का तरीका – पर्सनल लोन कैसे लें?
पर्सनल लोन आपकी अचानक पड़े पैसों की ज़रूरत पूरी करता है, मान लीजिए घर में शादी है या नया घर बन रहा है या किसी प्रकार की मेडिकल एमरजेंसी है, ऐसे में पर्सनल लोन एक बेहतर और आसान विकल्प है जिसे चुनकर आप किसी भी समय अपनी दिक्क्तों से निजात पा सकते हैं।
आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल अपनी कोई भी ज़रूरत पूरी करने के लिए कर सकते हैं इसलिए यह और लोन से बेहतर है।
- अपनी जरूरत का निर्धारण करें: अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना लोन चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका घर बन रहा है और आपको 1 लाख रुपय की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको 2 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप जल्दी से लोन ले सकते हैं। ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि लोन के रुपय पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर लोन राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको Paysenese 5000 से लेकर 2 लाख तक का लोन ऑफर करता है।
- जानिए क्या आप लोन लेने के पात्र हैं ? ( एलिजिबिलिटी ): एक बार लोन की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। पर्सनल लोन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना लोन दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा। अब आपके पास आय के दो साधन हैं एक तो आप किसी रोजगार मतलब की नौकरी में हैं और वहां से आपको आय होती है और दूसरा आपका अपना बिज़नेस हो जिससे आपके पास हर महीने एक निश्चित राशि आती हो। अब अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी न्यूनतम आय 18000 और बिजनिस करने वालों के लिए हर महीने कम से कम से 15000 आय होनी चाहिए तब आप Paysense से लोन ले सकते हैं। आपकी सैलरी देखते हुए paysense यह तय करेगा कि आपको कितने तक लोन दिया जा सकता है।
- अपने पर्सनल लोन को चुकाने की करें प्लानिंग: Paysense से मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए आप अपने अनुसार EMI की रकम का चुनाव कर सकते हैं और अपनी मासिक आय के अनुसार उसका भुगतान अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कर सकते हैं। ये फीचर हर फाइनेंस कम्पनी या बैंक नहीं देती है जिस आधार पर ये कहा जा सकता है कि Paysense ख़ास है। EMI का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि भुगतान कि रकम इतनी ही तय करें जिससे आपकी जेब और सेहत दोनों पर असर न हो।
- पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई: Paysense app की मदद से फ़ोन से ही सभी डॉक्युमेंट जमा करें और सीधा खाते में पैसे पाएं। इसके लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता नहीं है। आपको बस आपके एक ID प्रूफ़ ( पैन कार्ड, आधार कार्ड), एड्रेस प्रूफ़ ( रेंट एग्रीमेंट, आधर कार्ड ), इनकम प्रूफ़ ( बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो की ज़रूरत पड़ेगी। एक बार डॉक्यूमेंट पूरे होने के बाद कुछ घण्टों में Paysense उन्हें जांचकर आपका लोन अप्रूव कर देगा और आपको आपकी पसंद के खाते में कुछ दिनों में लोन मिल जाएगा। EMI भी इसी खाते से आपकी सुविधा अनुसार लिया जाएगा।
Most Important Link |
|
Direct Link 🔗 | Click Here |
New Link 🆕 | Click Here |
Join Us Telegram Group ![]() |
Click Here |
Official Website 🌐 | Click Here |