कार का कंप्रीहेंसिव बीमा करवाने से आप कई तरह की दिक्कतों से बच जाते हैं। किसी एक्सीडेंट में आपकी कार और आपको हुए नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है। आपकी गाड़ी से किसी दूसरे की गाड़ी या प्रॉपर्टी या शरीर को हुए नुकसान का हर्जाना भी आपकी बीमा कंपनी निपटाती है। बिना बीमा के रोड पर या सार्वजनिक जगह पर कार चलाते हुए पकड़े जाने पर, 2000 रुपए तक पेनाल्टी और जेल भी हो सकती है। इस लेख में हम जानेंगे कि कार का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे करें?
How to do Car insurance online? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगते हैं?
चाहे आपको कानूनी नियमों की पूर्ति के लिए एक साधारण-सा थर्ड-पार्टी इन्शुरन्स चाहिए हो या अपनी बहुमूल्य कार की सुरक्षा या क्षतिपूर्ति के लिए एक कम्प्रेहैन्सिव कार इन्शुरन्स लेना हो, डिजिट की सहायता से आप उचित मूल्य पर थर्ड-पार्टी, कम्प्रेहैन्सिव या ओन डैमेज (ओडी) – सभी प्रकार के कार इन्शुरन्स ऑनलाइन करा सकते हैं। और जानते हैं सबसे अच्छी बात क्या है?

आप अपना आईडीवी स्वयं चुन सकते हैं और अपनी कार के अनुसार 7 अन्य लाभकारी ऐड-ऑन भी पा सकते हैं। तो चाहे डिजिट के माध्यम से कार इन्शुरन्स खरीदें/रीन्यू कराएँ या इन्शुरन्स क्लेम करें – हमारी ऑनलाइन व स्मार्टफोन पर पालन की जाने वाली सरल प्रक्रिया के द्वारा सब कुछ संभव है!